हल्दी सेरेमनी पर हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी ये येलो ड्रेसेज


By Priyam Kumari23, Nov 2024 11:32 AMjagran.com

हल्दी सेरेमनी में दिखें परफेक्ट

शादी का सीजन शुरू हो चुका है और शादी से पहले कई सारे फंक्शन होते हैं। हालांकि, शादी को लेकर कुछ समय पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं, लेकिन खास मौके पर खास दिखने के लिए महिलाएं पूरी कोशिश करती हैं।

हल्दी फंक्शन में दिखेंगी खास

शादी से पहले मेहंदी और हल्दी का फंक्शन होता है। हर फंक्शन के हिसाब से अलग-अलग आउटफिट पहने जाते हैं। हल्दी के खास मौके पर दुल्हन समेत सभी लोग येलो कलर के आउटफिट कैरी करते हैं।

हल्दी सेरेमनी पर पहनें येलो ड्रेसेज

अगर आप भी हल्दी फंक्शन में जा रही हैं और आउटफिट समझ नहीं आ रहा है, तो आज हम आपके लिए हल्दी सेरेमनी के लिए कुछ येलो ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

येलो सिल्क साड़ी

हल्दी फंक्शन में आप साड़ी पहनने का विचार कर रही हैं, तो आप इस तरह की येलो कलर की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी को आप स्ट्रेप ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

येलो लहंगा लुक

आपके किसी खास की शादी है और हल्दी फंक्शन में हैवी लुक लेना है, तो आप लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस इस येलो कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

लहंगा विद फ्लेयर्ड ब्लाउज

एक्ट्रेस ने येलो कलर के लहंगे के साथ फ्लेयर्ड ब्लाउज कैरी किया है, जिसमें वो काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी हल्दी फंक्शन में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह का फ्लेयर्ड ब्लाउज सिलवा सकती हैं।

अनारकली सूट

दोस्त की हल्दी में जा रही हैं और परी जैसा लुक चाहती हैं, तो इस तरह का आउटफिट पहनना न भूलें। एक्ट्रेस ने येलो कलर का अनारकली सूट पहना है, जिसमें वह बहुत शानदार लग रही हैं।

धोती पैंट विद कुर्ता

आजकल धोती पैंट विद कुर्ता सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। एक्ट्रेस की तरह आप भी इस येलो कलर के धोती पैंट विद कुर्ता से आइडिया ले सकती हैं। इसमें आप स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आएंगी।

आप भी इन फैशन टिप्स को फॉलो करके स्टाइलिश और क्लासी बन सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@sarya12)