इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। चैत्र नवरात्रि में लोग व्रत रखते हैं। आइए जानते हैं कि किन लोगों को चैत्र नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए?
पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 09 अप्रैल से होगी और इसका समापन 17 अप्रैल को होगा। इस दौरान व्रत रखना शुभ माना जाता है।
ज्योतिषियों के अनुसार, कलश स्थापना के लिए मुहूर्त 09 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 02 से 10 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। इस बीच कलश स्थापना करना शुभ माना जाएगा।
अक्सर लोग नवरात्रि में व्रत रखते हैं। वहीं, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी का सामना कर रहे लोगों को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए।
कई लोग चैत्र नवरात्रि के दौरान नाखून और बाल कटवाते हैं, ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप नवरात्रि में बाल या नाखून काटते हैं, तो मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं।
नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोगों को कुट्टू, सिंघाड़े का आटा, दूध, साबूदाना और फलों का सेवन करना चाहिए।
चैत्र नवरात्रि में नमक खाने से बचना चाहिए। इस दौरान सेंधा नमक खाना अच्छा होता है। इस नमक को खाने से व्रत नहीं टूटता है।
चैत्र नवरात्रि में अष्टमी या नवमी के दिन कन्याओं की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही कन्याओं को भोजन कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं।
साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ