पैरों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए लोग पार्लर में काफी पैसे खर्च करके पेडिक्योर करवाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए बिना पैसे खर्च किए घर पर ही पेडिक्योर करने का सही और असरदार तरीका लेकर आए हैं।
- गर्म पानी - नमक - लोशन - नेल पॉलिश रिमूवर - टो सेपरेटर - फुट स्क्रबर
अगर आप पैरों को चमकती-दमकती त्वचा देना चाहती हैं, तो इन आसान स्टेप्स को जरूर ट्राई करें।
पेडिक्योर के लिए सबसे पहले पैरों को साफ करें। फिर, एक गर्म पानी के टब में नमक मिलाएं और पैरों को करीब 15 मिनट के लिए पानी में अच्छे से भिगोकर रखें। ऐसा करने से आपके पैर मुलायम और चमकदार होंगे। साथ ही, नमक पैरों की सूजन में कम करेगा।
पैरों को साफ करने के बाद फुट स्क्रबर से पैरों की एड़ियों की डेड स्किन को हटाएं। इससे आपके पैर कोमल और चिकने लगेंगे।
पेडिक्योर करते समय सबसे पहले नाखूनों का ख्याल आता है। साथ ही, इन्हें काटना भी जरूरी होता है। काटने से पैर सुंदर और अट्रैक्टिव लगने लगते है।
हमेशा नाखून काटते समय क्यूटिकल का बेहद ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इससे इन्फेक्शन होने की संभावना रहती है। पेडिक्योर करने के बाद सबसे पहले आप अपने क्यूटिकल पर लोशन लगाएं।
घर पर पेडिक्योर करने के बाद पैरों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें। इससे आपके पैरों की त्वचा मुलायम, चमकदार और हाइड्रेट रहेगी।
फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Freepik