Paytm को PPSL में निवेश के लिए सरकार से मिली मंजूरी


By Farhan Khan29, Aug 2024 04:31 PMjagran.com

Paytm कंपनी

Paytm कंपनी के लिए एक खुशखबरी है। कंपनी को बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है।

डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी

Paytm को PPSL को वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त, 2024 के पत्र के माध्यम से कंपनी से पीपीएसएल में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल गई है।

ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन सेवाएं

बता दें, पीपीएसएल मौजूदा भागीदारों को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेशन सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगी। जिसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर 2022 में पेटीएम के पीए लाइसेंस परमिट आवेदन को खारिज कर दिया था।

फिर से आवेदन करने का निर्देश

इसके चलते पेटीएम को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मानदंडों के तहत प्रेस नोट 3 अनुपालन के साथ फिर से आवेदन करने का निर्देश दिया था।

स्वीकृति अनिवार्य

सरकार ने भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों से निवेश के लिए अपनी पूर्व स्वीकृति अनिवार्य कर दी थी।

अलीबाबा समूह

आवेदन अस्वीकृति के समय चीन का अलीबाबा समूह कंपनी में सबसे बड़ा हितधारक था।

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस

RBI के पीए दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि एक एकल इकाई भुगतान एग्रीगेटर सेवाओं के साथ ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस प्रदान करना जारी नहीं रख सकती है।

एग्रीगेटर सेवाएं

ऐसी भुगतान एग्रीगेटर सेवाओं को ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस व्यवसाय से अलग किया जाना चाहिए। जो कि साफतौर पर कहा गया था।