'पठान' ट्रेलर के ये 5 एक्शन सीन देख थम जाएंगी सांसे


By Shradha Upadhyay10, Jan 2023 04:14 PMjagran.com

ट्रेलर रिलीज

शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का धांसू ट्रेलर आज 10 जनवरी को रिलीज हो गया।

एक्शन सीन्स

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले।

पहला सीन

ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम के धांसू एक्शन सीन से होती है, जिसमें वो हैंड लॉन्चर से कार को निशाना बनाते दिख रहे हैं।

दूसरा सीन

दूसरे सीन में शाह रुख का खून से लथपथ चेहरा और दुश्मनों की धुनाई करते हुए जबरदस्त फाइट सीन दिखे। फिल्म में किंग खान एक स्पाई एजेंट बने हैं।

तीसरा सीन

तीसरे सीन में दीपिका पादुकोण का दमदार लुक देखने को मिला। जो कि खुद को पठान की तरह सोल्जर बताकर मिशन के बीच में आये लोगो से फाइट करती नजर आई।

चौथा सीन

चौथे सीन में दीपिका और शाह रुख मिशन को पूरा करने के लिए हवाई जहाज से एक बिल्डिंग पर अटैक करते दिखे।

पांचवां सीन

पांचवें सीन में पठान और आउटफिट एक्स के आतंकी के बीच जोरदार एक्शन देखने को मिला। जिसमें मिशन पूरा करते हुए जान दांव पर लगा कर अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं।

फिल्म रिलीज

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान 25 जनवरी 2022 को थियेटर्स में रिलीज होगी।

All Photo Credit : Instagram