शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का धांसू ट्रेलर आज 10 जनवरी को रिलीज हो गया।
ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिले।
ट्रेलर की शुरुआत जॉन अब्राहम के धांसू एक्शन सीन से होती है, जिसमें वो हैंड लॉन्चर से कार को निशाना बनाते दिख रहे हैं।
दूसरे सीन में शाह रुख का खून से लथपथ चेहरा और दुश्मनों की धुनाई करते हुए जबरदस्त फाइट सीन दिखे। फिल्म में किंग खान एक स्पाई एजेंट बने हैं।
तीसरे सीन में दीपिका पादुकोण का दमदार लुक देखने को मिला। जो कि खुद को पठान की तरह सोल्जर बताकर मिशन के बीच में आये लोगो से फाइट करती नजर आई।
चौथे सीन में दीपिका और शाह रुख मिशन को पूरा करने के लिए हवाई जहाज से एक बिल्डिंग पर अटैक करते दिखे।
पांचवें सीन में पठान और आउटफिट एक्स के आतंकी के बीच जोरदार एक्शन देखने को मिला। जिसमें मिशन पूरा करते हुए जान दांव पर लगा कर अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान 25 जनवरी 2022 को थियेटर्स में रिलीज होगी।