2007 में ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका का करियर शानदार रहा है। हालांकि एक्ट्रेस को इन फिल्मों को लेकर काफी कंट्रोवर्सी का सामना भी करना पड़ा था।
छपाक फिल्म में एक्ट्रेस के फेस पर तेजाब फेंकने वाले किरदार के नाम को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी। मूवी रिलीज के दौरान दीपिका का जेएनयू दौरा भी सुर्खियों में रहा था।
25 जनवरी 2018 को आई पद्मावत फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ रखा गया था। फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी इस हद तक बढ़ गई कि करणी सेना ने दीपिका की नाक काटने वालों को 1 करोड़ देने को कहा था।
दीपिका की रोमांस ड्रामा फिल्म बाजीराव मस्तानी के एक डायलॉग ‘बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नहीं’ पर मस्तानी के पूर्वजों ने आपत्ति जताई थी।
2013 में आई इस फिल्म के टाइटल को लेकर भी विवाद छिड़ गया था। जिसके बाद मेकर्स ने रिलीज से पहले टैगलाइन को ही मुख्य टाइटल बना दिया गया।
दीपिका की बॉलीवुड डेब्यू ओम शांति ओम के एक सीन को लेकर लीजेंड एक्टर मनोज कुमार ने भी एतराज जताया था। जिसके चलते शाह रुख खान और फराह खान ने माफी मांगते हुए टीवी रिलीज में वो सीन हटा दिए थे।
25 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही पठान के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ को लेकर भी दीपिका और फिल्म के मेकर्स को काफी विवादों का सामना करना पड़ रहा हैं।