कोहली, जडेजा जैसे दिग्गजों से आगे निकले पैट कमिंस, जीता क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav26, Jan 2024 03:28 PMjagran.com

आईसीसी ने दिए खिताब

आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी पैट कमिंस ने बाजी मारी है।

क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड

पैट कमिंस को क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया है, कमिंस ने इस अवार्ड के लिए कोहली, जडेजा और ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा है।

सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पर कब्जा

इसी के साथ कमिंस का सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। बीता साल पैट कमिंस काफी अच्छा रहा है, साल 2023 में कमिंस की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2 खिताब जीते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप का खिताब

बीते साल आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप का खितााब जीता है। वनडे विश्व कप का खिताब आस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता।

कैसा रहा परफॉर्मेंस?

साल 2023 में कमिंस का परफॉर्मेंस काफी बढ़िया रहा। कमिंस ने पिछले साल 24 मैच खेले और इस दौरान 422 रन बनाए और 59 विकेट हासिल किए।

कब हुई थी इस पुरस्कार की शुरुआत?

इस पुरस्कार की शुरुआत साल 2004 में हुई थी और पहली बार यह पुरस्करा राहुल द्रविड़ ने अपने नाम किया था।

2010 में सचिन का जीता यह खिताब

साल 2010 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने यह खिताब जीता, वहीं कोहली ने साल 2017,2018, 2020 में इस खिताब को अपने नाम किया।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com