साड़ी लुक्स में बेहद हसीन लगती हैं Parineeti


By Akshara Verma29, Apr 2025 09:00 PMjagran.com

Parineeti की शानदार साड़ियां

आजकल डिजाइनर के साथ-साथ सिंपल साड़ियों का फैशन बेहद ट्रेंड में है। यंग गर्ल्स शादियों में अट्रैक्टिव और शानदार लुक लेने के लिए एक्ट्रेस Parineeti Chopra की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी

एक्ट्रेस इस साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। यंग गर्ल्स टाइट बन हेयर स्टाइल और बोल्ड मेकअप के साथ एक्ट्रेस की साड़ी को पहन सकती हैं।

डबल शेड साड़ी

आजकल यह सिंपल और डिसेंट साड़ी काफी ट्रेंड कर रही है। कॉलेज-ऑफिस इवेंट के लिए आप एक्ट्रेस की साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

डिजाइनर नेट साड़ी

लाइट साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए डिजाइनर ब्लाउज को साड़ी संग कैरी कर सकती हैं।

ब्लैक शिमरी साड़ी

यंग गर्ल्स पार्टी में हॉट दिखने के लिए एक्ट्रेस की शिमरी ब्लैक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। Parineeti का ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। आप बोल्ड मेकअप और मेसी बन के साथ लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

टिशू साड़ी

यंग गर्ल्स एक्ट्रेस की इस क्लासी साड़ी को बोल्ड मेकअप और ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ गॉर्जियस दिखने के लिए पहन सकती हैं। यह उन्हें बेहद स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देगी।

सिंपल साड़ी लुक

आप डिसेंट और अट्रैक्टिव लुक के लिए एक्ट्रेस की इस शिमरी सिंपल साड़ी को हैवी सिल्वर इयररिंग और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं। यह आपको ग्लैमरस लुक देगा।

लाइट हैवी वर्क साड़ी

आजकल यंग गर्ल्स शादियों में लाइट हैवी साड़ी पहना पसंद करती हैं। आप ऐसी साड़ी को डार्क स्मोकी आई और न्यूड मेकअप के साथ अट्रैक्टिव लुक कैरी कर सकती हैं। साथ ही, लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए टाइट बन हेयर स्टाइल को भी ट्राई कर सकती हैं।

आप पार्टी और शादी में लुक को हाइलाइट करने के लिए एक्ट्रेस Parineeti Chopra से आइडिया ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@parineetichopra)