परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्मों के जरिये अपने शानदार अभिनय से फैंस का दिल जीता है।
हाल में आप नेता राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधी परिणीति इन दिनों अपने लुक्स को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। उनका हर लुक आते ही तेजी से वायरल होने लगता है।
आज हम आपको अभिनेत्री की हॉट ड्रेसेस दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी तरह की पार्टी में पहनकर बोल्डनेस का तड़का लगा सकती हैं।
एक्ट्रेस नेटिड फैब्रिक वाली फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में एकदम बार्बी डॉल लग रही हैं। इसे आप अपनी या दोस्त की बर्थडे पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
यदि आप ब्लैक लवर हैं तो आपके लिए परिणीति की तरह ब्लैक वन शोल्डर ड्रेस बेस्ट ऑप्शन है। पार्टी में ये आपके लुक को ग्लैमर से भर देगी।
आप कॉकटेल पार्टी में डीवा की जैसी रेड वेलवेट डीप नेक शार्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ शिमरी आई मेकअप पौनी हेयर स्टाइल जंच रही है।
नाइट पार्टीज में ऐसे ऑफ शोल्डर मरमेड लुक गाउन एकदम किलर लुक देगा। इसमें आप एकदम हुस्न की मल्लिका नजर आएंगी।
यदि आप कुछ डिफरेंट और सोबर ट्राई करना चाहती हैं। तो इस तरह की हाई नेक बॉडी फिटिड ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।