बिग बॉस में दिखा इन कपल्स का बेशुमार प्यार, बाहर आकर तोड़ा रिश्ता


By Shradha Upadhyay07, Apr 2023 05:50 PMjagran.com

बिग बॉस जोड़ियां

बिग बॉस के हर सीजन में घर के अंदर हर साल जोड़ियां बनती हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर कपल्स बाहर आने के बाद अपना रिश्ता तोड़ चुके हैं।

पर्दे पर प्यार

आज हम आपको ऐसी ही जोड़ियों लिस्ट दिखाएंगे । जिन्होंने घर के अंदर बेशुमार प्यार कर बाहर आने के कुछ समय बाद अपने रास्ते अलग कर लिए।

माहिरा शर्मा - पारस छाबरा

इस लिस्ट में पहला नाम आता है। हाल में ब्रेकअप कर सुर्खियों में छाए पारस छाबरा और माहिरा शर्मा। बिग बॉस 13 में बनी इस जोड़ी ने 3 साल बाद ब्रेकअप कर लिया।

अरमान कोहली - तनीषा मुखर्जी

बिग बॉस के घर के अंदर एक दूसरे के बेहद करीब रहने वाले इस कपल ने बाहर आने के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए।

उपेन पटेल - करिश्मा तन्ना

बिग बॉस सीजन 8 की जोड़ी उपेन और करिश्मा को भी फैंस ने खूब पसंद किया। दोनों कई बार एक - दूसरे को किस करते भी नजर आए। लेकिन बाहर आने के कुछ समय बाद ये भी अलग हो गए।

कुशाल टंडन - गौहर खान

इन दिनों प्रेगनेंसी के दौर गुजर रहीं गौहर खान और कुशाल की जोड़ी को भी घर के अंदर काफी क्लोज देखा गया था, परंतु बाकि कपल्स की तरह इन दोनों ने भी ब्रेकअप कर लिया।

शमिता शेट्टी - राकेश बापट

बिग सीजन 15 में शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता और टीवी स्टार राकेश बापट एक दूसरे के प्यार में पागल थे। हालांकि बाहर आने के बाद ये जोड़ी भी अपना रिश्ता नहीं कायम रख पाई।

सारा खान - अली मर्चेंट

सारा अली और अली मर्चेंट ने बिग बॉस सीजन 4 ने घर के अंदर शादी करके सबको चौंका दिया था। लेकिन शो खत्म होने के बाद ये जोड़ी भी अलग हो गई।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ