'पंचायत' की मंजू देवी ही नहीं, नीना इन रोल्स में भी आ चुकी हैं नजर


By Priyam Kumari29, Jun 2025 08:30 PMjagran.com

Panchayat की प्रधान

पंचायत सीरीज की प्रधान मंजू देवी उर्फ नीना गुप्ता ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसमें उन्होंने जबरदस्त रोल अदा किया है।

Neena Gupta का करियर

नीना गुप्ता के एक्टिंग करियर को लगभग 40 साल से ज्यादा हो चुका है। अब वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आने वाली हैं।

Manju Devi की फिल्में-सीरीज

नीना गुप्ता ने अपने करियर में कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। आइए एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की मूवीज और सीरीज पर।

Badhaai Ho

नीना गुप्ता की सुपरहिट कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बधाई हो साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना की मां का किरदार निभाया है।

The Last Color

2019 में रिलीज हुई द लास्ट कलर का निर्देशन शेफ विकास खन्ना ने किया है। इसमें नीना गुप्ता ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।

Masaba Masaba

2020 में आई मसाबा मसाबा में नीना गुप्ता ने नीना की ही भूमिका निभाई। यह एक ड्रामा वेब सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएगी।

Vadh Movie

नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म वध साल 2022 में आई थी। इसमें नीना ने मंजू मिश्रा की रोल अदा किया था।

Mrs. Chatterjee vs Norway

2023 की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म में नीना गुप्ता ने वसुधा की भूमिका में फैंस के दिलों पर राज किया है।

नीना गुप्ता से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMDB