यह एक बहुत पॉपुलर सीरीज है। इसे टीवीएफ ने बनाया था। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इसके अलावा इस सीरीज में चंदन रॉय, फैसल मलिक जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भूमिका निभाई है।
इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों को दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली है। ऐसे में दर्शक इसके तीसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं।
इस सीरीज के दोनों पार्ट अमेजन प्राइम पर हिट हो चुके हैं। इसके तीसरे पार्ट को लेकर नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में अपडेट दिया है।
नीना गुप्ता ने बातचीत में बताया कि इसकी शूटिंग अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है और इसके बाद इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।
पोस्ट प्रोडक्शन में करीब 4-5 महीने का समय लगता है। ऐसे में ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अगले साल मार्च या अप्रैल के महीने में आ सकती है।
आपको बता दें कि इसका पहला पार्ट अप्रैल 2020 में आया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया था।
इसकी सफलता को देखते हुए साल 2022 में पंचायत का दूसरा पार्ट आया और अब इसका तीसरा सीजन अगले साल तक आने की संभावना है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM