Panchayat 3: जानें कब रिलीज होगी यह सीरीज


By Amrendra Kumar Yadav22, Sep 2023 02:20 PMjagran.com

पंचायत सीरीज

यह एक बहुत पॉपुलर सीरीज है। इसे टीवीएफ ने बनाया था। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई है।

चंदन रॉय

इसके अलावा इस सीरीज में चंदन रॉय, फैसल मलिक जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भूमिका निभाई है।

पंचायत सीजन 3

इस सीरीज के दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों को दर्शकों द्वारा खूब सराहना मिली है। ऐसे में दर्शक इसके तीसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं।

अमेजन प्राइम

इस सीरीज के दोनों पार्ट अमेजन प्राइम पर हिट हो चुके हैं। इसके तीसरे पार्ट को लेकर नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में अपडेट दिया है।

अक्टूबर तक पूरी होगी शूटिंग

नीना गुप्ता ने बातचीत में बताया कि इसकी शूटिंग अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है और इसके बाद इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।

अगले साल आने की संभावना

पोस्ट प्रोडक्शन में करीब 4-5 महीने का समय लगता है। ऐसे में ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अगले साल मार्च या अप्रैल के महीने में आ सकती है।

पहला पार्ट

आपको बता दें कि इसका पहला पार्ट अप्रैल 2020 में आया था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया था।

पार्ट 2

इसकी सफलता को देखते हुए साल 2022 में पंचायत का दूसरा पार्ट आया और अब इसका तीसरा सीजन अगले साल तक आने की संभावना है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM