यंग गर्ल्स Palak Tiwari की 6 ड्रेसेज से लें 'समर फैशन टिप्स'


By Shradha Upadhyay26, Feb 2024 05:25 PMjagran.com

स्टार किड पलक तिवारी

पलक तिवारी बॉलीवुड की फेमस स्टार किड हैं। और फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी। जो कि बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री का अच्छा नाम बन चुकी हैं।

पलक डेब्यू मूवी

एक्ट्रेस ने पिछले साल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इससे पहले वो कई म्यूजिक एल्बम का हिस्सा रह चुकी हैं।

पलक फैशन सेंस

इसके अलावा पलक अपने स्टाइलिश फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनका हर ऑउटफिट काफी अट्रैक्टिव होता है।

पलक समर फैशन टिप्स

आज हम आपको डीवा का समर कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिससे आप भी गर्मियों के मौसम में टिप्स लेकर खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

पलक डेनिम ड्रेस

इस समर सीजन के लिए एक्ट्रेस की बैगी डेनिम पेंट हाल्टर नेक क्रॉप टॉप लुक काफी शानदार लुक देगा।

पलक शार्ट ड्रेस

पलक इस फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन शार्ट ड्रेस में काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। समर पार्टीज के लिए ये लुक बेस्ट है।

पलक बॉसी लुक

एक्ट्रेस इस व्हाइट कलर की डेनिम हॉट पेंट ब्लैक क्रॉप टॉप और रेड ब्लेजर में काफी बोल्ड लग रही हैं। आप भी इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

पलक स्कर्ट-टॉप

अभिनेत्री का रेड चेक प्रिंट स्लिट मिनी स्कर्ट क्रॉप टॉप लुक काफी हॉट नजर आ रहा है। नाइट पार्टी के लिए ये परफेक्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ