यंग गर्ल्स बर्थडे पार्टी में Palak की बॉडीकॉन ड्रेसेस में दिखें Bold


By Shradha Upadhyay29, Jun 2024 02:09 PMjagran.com

यंग एक्ट्रेस पलक तिवारी

पलक तिवारी इंडस्ट्री की यंग अभिनेत्री और श्वेता तिवारी की बेटी हैं। जो कि फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियो में भी जलवा दिखा चुकी हैं।

कम उम्र में अच्छा नाम

महज 23 साल की उम्र में पलक ने इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमा लिया है। डीवा ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू किया।

पलक तिवारी ग्लैमरस क्वीन

अभिनेत्री इंडस्ट्री की ग्लैमरस क्वीन भी हैं। जिनका हर लुक आते ही चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल होने लगता है। यंग गर्ल्स पलक के लुक्स को काफी कॉपी करती हैं।

पलक तिवारी बॉडीकॉन ड्रेसेस

तो आज हम आपको पलक तिवारी की बॉडीकॉन ड्रेसेस का बेहतरीन कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप बर्थडे पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

रेड एंड व्हाइट ड्रेस

पलक रेड एंड व्हाइट कलर की जीरो नेक बॉडी फिटिड ड्रेस में अपने हॉट अंदाज से फैंस को दीवाना बना रही हैं। बर्थडे गर्ल के लिए ये लुक बेस्ट है।

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

यदि आपको इस समर सहेली की बर्थडे पार्टी में जाना है, तो डीवा की फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रैप बॉडीकॉन ड्रेस में जलवा दिखा सकती हैं।

डेनिम ड्रेस लुक

आप भी पलक की तरह लेवेंडर कलर की बॉडीकॉन डेनिम ड्रेस में अपना परफेक्ट कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। इसके साथ कर्ली हेयर बिग हूप्स पेयर किए जा सकते हैं।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

पार्टी में एक्ट्रेस की ब्लैक मैट्रिक्स ऑफ शोल्डर बॉडी हगिंग ड्रेस हॉट लुक देगी। पलक ने इसके साथ गोल्डन हूप्स और हाई बन से अपना लुक कंप्लीट किया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ