हानिया आमिर पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री खूबसूरती की अजब मिसाल पेश करती हैं।
एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ हानिया ग्लैमरस क्वीन भी हैं। जिनके ऑउटफिट के साथ एक्सेसरीज मेकअप हर लुक अट्रैक्टिव होता है।
तो आज हम आपको पाकिस्तानी हसीना के ट्रेंडी झुमके दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी तरह के सलवार-सूट संग कैरी करके नूर बढ़ा सकती हैं।
हैवी शरारा सूट के संग गोल्डन पर्ल झुमकी काफी जंच रही हैं। वलीमा पार्टी में आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
आप भी अपने किसी सिंपल सोबर सूट के संग इस तरह की ऑक्सीडाइज स्मॉल झुमकी स्टाइल कर सकती हैं।
यदि आप निकाह में जा रही हैं तो अपने हैवी सूट के साथ कुंदन झुमके पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।
हानिया का कलरफुल बीड्स ट्राइंगल झुमका लुक काफी शानदार लग रहा है। इसे आप किसी भी कलर के सूट के साथ पहन सकती हैं।
हल्दी सेरेमनी में आप भी एक्ट्रेस की तरह व्हाइट येलो सर्कल झुमके लुक को पेयर कर सकती हैं। ये काफी ब्यूटीफुल लुक देते हैं।