सलवार-सूट संग नूर बढ़ा देंगे Hania Aamir के ब्यूटीफुल झुमके


By Shradha Upadhyay21, Jun 2024 12:10 PMjagran.com

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर

हानिया आमिर पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री खूबसूरती की अजब मिसाल पेश करती हैं।

ग्लैमरस क्वीन हानिया

एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ हानिया ग्लैमरस क्वीन भी हैं। जिनके ऑउटफिट के साथ एक्सेसरीज मेकअप हर लुक अट्रैक्टिव होता है।

हानिया आमिर ट्रेंडी झुमके

तो आज हम आपको पाकिस्तानी हसीना के ट्रेंडी झुमके दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी तरह के सलवार-सूट संग कैरी करके नूर बढ़ा सकती हैं।

गोल्डन पर्ल झुमका

हैवी शरारा सूट के संग गोल्डन पर्ल झुमकी काफी जंच रही हैं। वलीमा पार्टी में आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

स्मॉल ऑक्सीडाइज झुमकी

आप भी अपने किसी सिंपल सोबर सूट के संग इस तरह की ऑक्सीडाइज स्मॉल झुमकी स्टाइल कर सकती हैं।

कुंदन झुमकी

यदि आप निकाह में जा रही हैं तो अपने हैवी सूट के साथ कुंदन झुमके पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।

कलरफुल बीड्स झुमका

हानिया का कलरफुल बीड्स ट्राइंगल झुमका लुक काफी शानदार लग रहा है। इसे आप किसी भी कलर के सूट के साथ पहन सकती हैं।

फ्लावर झुमका

हल्दी सेरेमनी में आप भी एक्ट्रेस की तरह व्हाइट येलो सर्कल झुमके लुक को पेयर कर सकती हैं। ये काफी ब्यूटीफुल लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ