हिन्दू धर्म में पान के पत्ते को बहुत ही शुभ माना गया है। इसलिए हर धार्मिक कार्य में इसका प्रयोग निश्चित रूप से किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में पान से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है।
पान के पत्ते को कागज में लपेटकर अपने पास रखना चाहिए। ऐसा करने से धन लाभ होता है।
लंबे समय से अटके हुए काम को पूरा करने के लिए विशेष रूप से मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए।
व्यापारिक क्षेत्र में उन्नति के लिए बुधवार के दिन पान के पत्तों का दान करना चाहिए, ऐसा करने से व्यपार क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।
आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए लाल कपड़े में तीन पान के पत्ते में एक सुपारी लपेटकर और उसमें एक चुटकी हल्दी और अक्षत मिला लें। फिर इसे एक तिजोरी में रख दें।
कोई व्यक्ति यदि किसी महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करना चाहता है या किसी नए कार्य को शुरू करना चाहता है तो उसे अपनी जेब में पान का पत्ता जरुर रखना चाहिए।
मंगलवार या शनिवार के दिन 11 पान के पत्ते पर चंदन से श्री राम लिखें और माला बना लें। फिर उस माला को हनुमान जी को चढ़ा। ऐसा करने से व्यक्ति रोग मुक्त हो जाता है।