दिवाली खत्म होते ही ठंड की शुरुआत हो गई है। साथ ही, वेडिंग सीजन की शुरुआत भी होने वाली है। ऐसे में ठंड के साथ फैशन मेंटेन करने के लिए आप ये आउटफिट्स पहन सकती हैं।
ज्यादातर महिलाएं सर्दियों में अच्छा दिखने के लिए ड्रेस को गर्म कपड़े पहनकर छुपाना नहीं चाहती हैं। इसके लिए वह ठंड की भी परवाह नहीं करती हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप शादी को अटेंड करने के लिए ये ड्रेसेस पहन सकती हैं।
आप सर्दियों में शादी अटेंड करने के लिए कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो पश्मीना से बेहतर कुछ नहीं है। इसलिए, अगर हो सके तो इससे बने लहंगे, साड़ी या सूट को आप जरूर ट्राई करें। यह फैब्रिक आपको अंदर से गर्म रखने के साथ रॉयल लुक भी देगा।
सर्दियों में शादी अटेंड करने के लिए आप एंब्रॉयडरी किए गए वेलवेट फैब्रिक के सूट बनवा सकती हैं, क्योंकि यह फैब्रिक काफी हेवी होता है, जिससे आपको ठंड नहीं लगेगी और रॉयल लुक भी मिलेगा।
शादी या पार्टी में साड़ियों को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन सर्दियों में कट स्लीव और बैकलेस ब्लाउज होने के कारण महिलाएं उलझन में पड़ जाती हैं। ऐसे में आप अपनी साड़ी के साथ मैच करता हुआ लॉन्ग श्रग कैरी कर सकती हैं।
सर्दियों की वेडिंग में रॉयल और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए आप गोल्डन कलर का फुल स्लीव फ्लोर लेंथ फ्रॉक सूट ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव के वजह से आपको सर्दी का अहसास भी कम होगा।
अगर आप क्रॉप टॉप पहना चाहती हैं और सर्दियों की वजह से नहीं पहन पा रही हैं, तो आप ट्रेडिशनल वियर के तौर पर फर आउटफिट्स कैरी कर सकती हैं। गाउन के साथ फर स्टॉल, जैकेट आपकी ड्रेसेज को खूब स्टालिइश लुक देते हैं।
सर्दी के मौसम में आप इंडो वेस्टर्न साड़ी कैरी कर सकती हैं। ये ठंड बचाने के साथ-साथ एथनिक लुक को मॉडर्न टच भी देगा। वहीं आप पैंट स्टाइल साड़ी पहन सकती हैं।
आप भी इन आउटफिट्स को ट्राई करके महफिल की जान बन सकती हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ