मिर्जापुर और रंगबाज समेत इन सात वेब सीरीज में दिखी यूपी के 'बाहुबलियों' की कहानी


By Vaishali Chandra28, Mar 2023 04:52 PMjagran.com

रंगबाज

रंगबाज 90 के दशक के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की कहानी है। ये जी5 की ओरिजिनल वेब सीरीज है।

भौकाल

एमएक्स प्लेयर की इस सीरीज की कहानी एसएसपी नवनीत सिकेरा से प्रेरित है।

गुंडाराज

भौकाल में दिखाया गया है कि कैसे एसएसपी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में फैले गुंडाराज को खत्म किया था।

मिर्जापुर

अमेजन प्राइम की मिर्जापुर ओटीटी पर उपलब्ध सबसे धाकड़ वेब सीरीज में से एक है।

कालीन भैया

पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग और कालीन भैया के किरदार में उनके रोब ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

विरोध

एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज की कहानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अवैध खनन के कारोबार से प्रेरित है।

रक्तांचल

रक्तांचल में 80 दशक में यूपी के पूर्वांचल में फैले क्राइम की कहानी दिखाई गई है। सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं।

अभय

जी5 की इस वेब सीरीज में लखनऊ के साइको किलर की कहानी दिखाई गई है।

बीहड़ का बागी

सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और बुंदेलखंड के चर्चित डाकू शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ से प्रेरित है। सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।