जानें 'नाटू नाटू' सांग से जुडी 10 खास बातें


By Shradha Upadhyay13, Mar 2023 04:03 PMjagran.com

ऑस्कर अवार्ड

ऑस्कर 2023 अवार्ड्स में एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर के सांग 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

खास बातें

आज हम आपको ऑस्कर विनर इस गाने से जुडी खास बातें बताएंगे। जिनको शायद आप नहीं जानते होंगे।

गोल्डन ग्लोबल अवार्ड्स

इससे पहले इस गाने ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी अपने नाम किया था।

पहला एशियन सांग

गोल्डन ग्लोब अवार्ड में अपनी जगह बनाने के बाद नाटू नाटू पहला एशियन सांग बन गया।

गाने का मतलब

बता दें नाटू नाटू कंपोजर एमएम कीरावानी ने इस सांग पर चर्चा करते हुए बताया कि इस शब्द का अर्थ है 'कल्चर और परंपरा'।

कोरोनाकाल

जिस समय इस गाने की शूटिंग हुई उस समय भारत में कोरोना जोरों पर फैला हुआ था। जिसके चलते शूटिंग को यूक्रेन के प्रेसिडेंट हाउस के बाहर करना पडा।

तेज धूप

वही यूक्रेन में रात में भी सूरज चमकता है। ऐसे में टीम को तेज धूप में सांग की शूटिंग करनी पड़ी। जो बेहद कठिन था।

रीटेक

वही नाटू नाटू गाने को शूट करते समय सेम डांस स्टेप के चलते करीब 14 - 15 रीटेक किये गए। जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं था।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

Jannat Zubair-Anushka Sen की अनब्रेकेबल बोन्डिंग