2024 में रिलीज हुई फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है। इस फिल्म के डायलॉग ने हर किसी का दिल जीता है। आज हम आपको इस फिल्म के बेस्ट डायलॉग बताने जा रहे हैं।
ई देश में लड़की लोगों के साथ हजारों साल से फ्रॉड हो रहा है, उसका नाम है भले घर की बहू-बेटी।
बुडबक होना शर्म की बात नहीं है। बुड़बक होने पर गर्व करना ये शर्म की बात है।
खुद के साथ अकेले खुशी से रहना बहुत मुश्किल है, फूल। एक बार सीख लिया तो कोई तुमको तकलीफ नहीं पहुंचा सकता।
अगर तू नहीं होती तो हमको हम नहीं मिलते।
तो अब क्या औरतों की पसंद का खाना बनेगा? दिक्कत तो ये है कि अब हमको ये भी याद नहीं कि हमें पसंद क्या है?
मुंह ढक देना मतलब पहचान ढक देना।
हमारी कमाई खाके हमही को मारे, ऊपर से कहे, ‘जो प्यार करे है ऊका मारने का हक होता है’