हाल में 11 अगस्त को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 थियेटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
वही फिल्म एडल्ट एजुकेशन के मुद्दे को ध्यान में रखकर बनाई गई है। फिल्म की कहानी इसी टॉपिक के इर्द-गिर्द घूमती है। ऐसे में हमे यह फिल्म कई तरह की सीख भी देती है। आइये जानते हैं।
मुश्किल का सामना करो भागो नहीं फिल्म में पंकज त्रिपाठी के परिवार पर मुसीबत आने पर वो घर छोड़कर भागने लगते हैं। ऐसे में अक्षय शिव के दूत बनकर आते हैं और उन्हें समझाते हैं मुश्किल का सामना करो भागो नहीं।
फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार कहते हैं सवाल पूछो। जब सवाल ही नहीं पूछोगे तो जवाब कैसे मिलेगा।
फिल्म के एक डायलॉग में कहा गया है कि आपको जो भी बात कहनी हैं चाहे वो कड़वी हो या अच्छी। उसके लिए ऐसे शब्द चुने जो सुनने में अच्छे हो। इससे आप असरदार तरीके से संदेश दूसरों को दे पाएंगे।
यह फिल्म एक सीख देती है चाहे जो भी हो भगवान से आस्था यानि विश्ववास कम नहीं होना चाहिए। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ईश्वर पर विश्वास न करके एक गलत फैसला ले लेते हैं। उसके बाद उनको पछतावा होता है।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी मानहानि का केस करने पर सिर्फ 101 रूपये मुआवजा मांगते हैं। यानि उनका मकसद गलती मनवाना था पैसे कमाना नहीं।
वही फिल्म का मुद्दा एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है। यानि बच्चों को स्कूल में खुलकर एडल्ट एजुकेशन दी जाए ताकि वो युवावस्था में बड़ी गलतियां न कर बैठे।