अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री के टॉप मोस्ट फेवरेट कपल में से एक हैं।
आज हम आपको खिलाडी कुमार और ट्विंकल का बेहद खूबसूरत आशियाना दिखाने जा रहे हैं।
ये एक्टर के घर का ड्राइंग रूम है। जिसे बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।
ये अक्षय - ट्विंकल के घर का बेडरूम एरिया है। जिसको बेहद लग्जरी लुक दिया गया है।
ये अक्षय के बंगले का ओपन एरिया है। जहां वो समय मिलने पर बच्चों और पैट संग मस्ती करते नजर आते हैं।
ये अक्षय और ट्विंकल के आलीशान बंगले का प्यारा सा किचन है।
इस बंगले के एक एरिया में कपल ने खूबसूरत सा कई तरह के देसी विदेशी फूलों का प्यारा सा गार्डन बनाया हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक देश ही नहीं विदेशो में भी खिलाडी कुमार के कई बंगले हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है।