माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इसे संकट चौथ या तिलकुटा चौथ के नाम से जाना जाता है। इस साल यह पावन व्रत 06 जनवरी को मनाया जाएगा।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप संकट चौथ के दौरान शिवलिंग पर चढ़ाते हैं, तो इससे आपको नजर दोष से निजात मिल सकती है।
अगर आप घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास चाहते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा चाहते हैं, तो ऐसे में संकट चौथ के दिन आपको शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन का आगमन हो और आपके घर में रखी धन की तिजोरी पैसों से भरी रहे, इसके लिए आपको शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने चाहिए।
सकट चौथ के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से आपकी बंद किस्मत का ताला खुल सकता है। इसके अलावा आपके बिगड़े काम धीरे-धीरे बन सकते हैं।
भगवान शिव को बिल्व पत्र बहुत प्रिय है और गणेश जी को शमी पत्र। ऐसे में सकट चौथ के दिन शिवलिंग पर 11 बिल्व पत्र और 11 शमी पत्र चढ़ाएं। इससे आपकी तरक्की हो सकती है।
नजर दोष से राहत पाने के लिए आपको संकट चौथ के दौरान शिवलिंग पर दूर्वा की माला चढ़ानी चाहिए। इसके अलावा आपकी दिन-रात तरक्की हो सकती है।
हालांकि, आपको संकट चौथ के दौरान शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके मन में किसी भी तरह का नेगेटिव भाव नहीं होना चाहिए।
इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com