करवा चौथ के दिन शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से हर मनोकामना होगी पूरी


By Farhan Khan08, Oct 2025 03:08 PMjagran.com

करवा चौथ के व्रत का होता है विशेष महत्व

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व होता है। हर साल यह कार्तिक मास में रखा जाता है। इस बार 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।

भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करना

करवा चौथ के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है। वहीं, पति की आयु भी लंबी होती है।

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें

आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करवा चौथ के दिन शिवलिंग पर चढ़ाने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

शिवलिंग पर घी चढ़ाएं

करवा चौथ के दिन सुबह स्नान और व्रत का संकल्प लेने के बाद शिवलिंग पर घी चढ़ाने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इस दौरान आपके मन में कोई नेगेटिव भाव नहीं होना चाहिए।

गन्ने का रस चढ़ाएं

अगर आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास करना चाहते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का खात्मा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको करवा चौथ के दिन शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाना चाहिए।

जल अर्पित करें

कर्ज की समस्या से राहत पाने के लिए आपको करवा चौथ के दिन शिवलिंग पर साफ जल अर्पित करना चाहिए। कुछ ही दिनों में आपको इसके सकारात्मक रिजल्ट नजर आने लगेंगे।

बेलपत्र अर्पित करें

बेलपत्र के बारे में बात करें, तो यह शिव जी को बेहद प्रिय है। ऐसे में करवा चौथ के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से शिव जी बेहद प्रसन्न होते हैं। इसके चलते आपके काम बनने लग जाएंगे।

शहद चढ़ाएं

अगर आप अपने घर में धन का आगमन चाहते हैं और तिजोरी को पैसों से भरना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको करवा चौथ के दिन शिवलिंग पर शहद चढ़ाना चाहिए।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com