Pradosh Vrat पर मां पार्वती को चढ़ाएं ये 3 चीजें, होगी सौभाग्य की प्राप्ति


By Ashish Mishra25, Apr 2025 11:41 AMjagran.com

Pradosh Vrat 2025

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन पूजा करते समय मां पार्वती को कौन-सी चीजें चढ़ानी चाहिए?

प्रदोष व्रत कब है?

पंचांग के अनुसार, 25 अप्रैल 2025 को प्रदोष व्रत किया जाएगा। इस दिन शिव जी और मां पार्वती की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 25 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन 26 अप्रैल को सुबह 08 बजकर 27 मिनट पर होगा।

मां पार्वती को चढ़ाएं ये चीजें

कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे प्रदोष व्रत पर मां पार्वती को चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे साधक के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखते हैं।

श्रृंगार की चीजें

प्रदोष व्रत पर पूजा करते समय मां पार्वती को श्रृंगार की चीजें जैसे- सिंदूर, बिंदी और लाल रंग के कपड़े आदि चढ़ाएं। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

रोली-चंदन अर्पित करें

प्रदोष व्रत पर मां पार्वती को रोली, चंदन और मौली अर्पित करना चाहिए। इस दिन चंदन का तिलक लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

इन चीजों का भोग लगाएं

प्रदोष व्रत पर मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते समय फल और मिठाई का भोग लगाना चाहिए। इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन

प्रदोष व्रत पर मां पार्वती को इन चीजों को चढ़ाने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके साथ ही, आने वाली परेशानियां भी दूर होने लगती हैं।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ के समय चढ़ाने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ