4th Bada Mangal 2025: हनुमान जी को चढ़ाएं ये 3 चीजें, परेशानी होगी दूर


By Ashish Mishra02, Jun 2025 10:00 PMjagran.com

Bada Mangal 2025

सनातन धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़े मंगल का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन हनुमान जी को क्या चढ़ाना चाहिए?

हनुमान जी की कृपा

जिन लोगों पर हनुमान जी की कृपा रहती है, उन्हें जीवन में किसी भी तरह के संकट का सामना नहीं करना पड़ता है।

हनुमान जी को क्या चढ़ाएं

कई चीजें ऐसी होती हैं, जिसे बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को चढ़ाना शुभ होता है। इसे चढ़ाने से जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

बूंदी का लड्डू चढ़ाएं

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा करते समय बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इससे हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

केला का भोग लगाएं

हनुमान जी को केला बेहद पसंद है। बड़े मंगल के दिन केला का भोग लगाना शुभ होता है। इससे जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।

पान का बीड़ा चढ़ाएं

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए। इसे चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

हनुमान जी की पूजा करते समय इन चीजों को चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है। इसके साथ ही, पहले से रुके हुए कार्य होते हैं।

संकट से मिलता है छुटकारा

हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं। इसके साथ ही, व्यक्ति को ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है।

पढ़ते रहें

पूजा-पाठ करने की विधि को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ