हर मौके पर होगा आपका ही जलवा, कैरी करें Nyra के ये क्लासी ईयररिंग्स


By Akshara Verma31, Jan 2025 02:56 PMjagran.com

Nyra के स्टाइलिश इयररिंग्स

क्या आप अपने आउटफिट को ग्लैमरस लुक देना चाहती है? तो चिंता न करें। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस Nyra Banerjee के क्लासी और स्टाइलिश इयररिंग्स लेकर आए हैं, जिनको पहनकर आप आउटफिट की शान को दोगुना कर सकती हैं।

ड्रॉप इयररिंग्स

आप एक्ट्रेस के पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स को ब्लैक शिमरी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक दे रहे है।

गोल्डन इयररिंग्स

एक्ट्रेस ने वेस्टर्न ड्रेस के साथ गोल्डन इयररिंग को स्टाइल किया है। इयररिंग का डिजाइन काफी यूनिक और खूबसूरत है। यंग गर्ल्स अपने कैजुअल आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

Nyra के ये इयररिंग्स देखने में प्यारे और खूबसूरत लग रहे है। आप सिंपल डिसेंट साड़ी या सूट के साथ इन स्टेटमेंट इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

डिजाइनर स्टड इयररिंग्स

यंग गर्ल्स अपने ट्रेडीशनल आउटफिट्स पर स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह सिंपल के साथ स्टाइलिश लुक देते है। आप इन्हें साड़ी के साथ कैरी करके अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।

अट्रैक्टिव इयररिंग

क्लासी और स्टाइलिश लुक पाने के लिए एक्ट्रेस के ये अट्रैक्टिव डिजाइनर इयररिंग बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन हैं। इन्हें आप एथनिक के साथ वेस्टर्न लुक कैरी करने के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।

वेस्टर्न बाली इयररिंग्स

अभिनेत्री ने अपने आउटफिट पर स्टाइलिश नेकलेस के साथ वेस्टर्न बाली इयररिंग्स को कैरी किया है। आजकल ऐसे इयररिंग्स ट्रेंड में है। ऑफिस- कॉलेज गर्ल्स अपने आउटफिट को नोटिस करवाने के लिए ऐसे इयररिंग्स को स्टाईल कर सकती हैं।

खूबसूरत आउटफिट को नोटिस करवाने के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस के इयररिंग्स। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@nyra_banerjee)