पार्टी में महफिल लूट लेंगी Nusrat Jahan की 6 सेसी ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay15, Apr 2024 12:00 PMjagran.com

नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस

नुसरत जहां बंगाली सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। जो कि इंडस्ट्री के साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं। इसके साथ ही डीवा सबसे खूबसूरत सांसद की लिस्ट में भी शामिल हैं।

खूबसूरत और फिटनेस फ्रीक अभिनेत्री

अभिनेत्री अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ, फिटेनस और खूबसूरती को लेकर अक्सर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। उनका हर लुक काफी गॉर्जियस होता है।

स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री के वेस्टर्न ऑउटफिट काफी स्टाइलिश होते हैं। जिसको फैंस भी काफी रीक्रिएट करते हैं। ऐसे में नुसरत का हर लुक आते ही वायरल होने लगता है।

नुसरत जहां पार्टी ड्रेसेज

आज हम आपको अभिनेत्री की हॉट पार्टी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जो कि पार्टी में आपकी महफिल लूट लेंगी।

हॉट ग्रे ड्रेस

नुसरत ग्रे कलर की वन शोल्डर ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं। नाइट पार्टीज के लिए ये ड्रेस काफी शानदार रहेगी।

ब्लैक किलर ड्रेस

ब्लैक कलर की नेक पर नेटिड ड्रेस में अभिनेत्री एकदम किलर अंदाज में नजर आ रही हैं। इसे आपके पार्टी के लिए बेस्ट लुक है।

बोल्ड ग्रीन ड्रेस

बर्थडे पार्टी के लिए आप डीवा की ग्रीन जीरो नेक शार्ट ड्रेस को ऑप्शन में रख सकती हैं। ये आपके लुक को स्टनिंग बना देगी।

ब्लू कट आउट ड्रेस

एक्ट्रेस की ब्लू कट आउट सेक्विन ड्रेस आपके कॉकटेल पार्टी लुक को बेहद सिजलिंग लुक देगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ