New Year पार्टी में बेस्ट रहेंगे नुसरत भरुचा के मेकअप लुक्स


By Shradha Upadhyay09, Dec 2023 01:53 PMjagran.com

बॉलीवुड ग्लैमरस ब्यूटी

नुसरत भरुचा बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा होने के साथ इंडस्ट्री की ग्लैमरस ब्यूटी भी हैं। एक्ट्रेस अपने हर रोल में फिट बैठने के साथ अपने यूनिक लुक्स से भी फैंस को इंप्रेस कर लेती हैं।

बिंदास ऑउटफिट से मेकअप लुक्स

अभिनेत्री के ऑउटफिट से लेकर उनका मेकअप और ड्रेस स्टाइलिंग का तरीका सब शानदार होता है। जिसको फैंस काफी रीक्रिएट करते हैं।

नुसरत डिफरेंट मेकअप लुक्स

ऐसे में आज हम आपको उनके डिफरेंट मेकअप लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप न्यू पार्टी में कॉपी कर सकती हैं।

मिनिमल मेकअप बोल्ड आई

हाल में नुसरत ने इंस्टाग्राम पर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप और आंखो को बोल्ड लुक दिया है। जो काफी खूबसूरत लग रहा है।

एचडी मेकअप विद काजल

एक्ट्रेस ने ब्लैक ऑउटफिट के साथ रेड चिक्स हाईलाइट करके एचडी मेकअप टच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने लाइनर स्किप करके आंखों में ब्रॉड काजल से आंखों को अट्रैक्टिव बनाया हुआ है।

शिमरी आई

आप किसी भी ड्रेस के साथ नुसरत की तरह शिमरी आई मेकअप से खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

कैट आई लाइनर

इस फोटो में आप डीवा का ग्लॉसी मेकअप ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ आंखों पर कैट आई लाइनर देख सकते हैं।

स्मोकी आई मेकअप

पार्टी में और वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्मोकी आई मेकअप काफी गॉर्जियस लुक देता है। ऐसे में आप इस लुक को भी ट्राई कर सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

इन एक्ट्रेसज ने लहंगे को कहा ना साड़ी पहनकर रचाई शादी