नुसरत भरुचा बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री हैं। जिन्होंने अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।
जितनी कमाल की उनकी एक्टिंग ही उतनी ही कमाल वो दिखती हैं।
आज हम आपको नुसरत के समर परफेक्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।
नुसरत का ये स्ट्रेपी फ्लोरल प्रिंट गाउन समर में एकदम स्टाइलिश लुक देगा।
इस तरह के लाइट कलर क्रॉप टॉप , स्कर्ट लुक समर में काफी कूल लुक देते हैं।
समर में आप इस तरह के ऑफ शोल्डर डेनिम लुक को भी ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह के जंपसूट भी समर पार्टीज में काफी ग्लैमरस लुक देते हैं।
आप कैजुअल दिखने के लिए इस तरह की पेंट और क्रिस क्रॉस टॉप लुक को ट्राई कर सकती हैं।
तो आपको भी पसंद आए नुसरत के कूल समर लुक्स तो आप भी इनको जरूर ट्राई करिएगा।