नुसरत भरुचा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सक्सेफुल अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री की एक्टिगं पर लाखों फैंस फिदा हैं। ऐसे में नुसरत की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।
नुसरत की एक्टिंग के साथ फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस को भी काफी पसंद करते हैं। ऐसे में उनको बॉलीवुड की फैशनिस्टा क्वीन कहा जाता है।
आज हम आपको एक्ट्रेस की सेसी पार्टी ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
नुसरत ने मरून कलर की शार्ट ड्रेस में विद पफ स्लीव्स ब्लाउज में अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया है।
पार्टी के लिए एक्ट्रेस का ब्लैक हाइ स्लिट गाउन लुक भी एकदम परफेक्ट है।
कुछ डिफरेंट ट्राई करने का मन है तो डीवा का पिंक शिमरी बॉडीकॉन गाउन लुक भी अच्छा ऑप्शन है।
नुसरत का सिल्वर शार्ट ड्रेस लुक विद डिज़ाइनर स्लीव्स लुक भी काफी यूनिक है।
ऐसे में यदि आपको डीवा की ये गॉर्जियस ड्रेसेज पसंद आई हो तो आप इससे ट्राई कर खुद को हॉट बना सकती हैं।