आजकल डिमांड में हैं नुसरत भरुचा जैसी लाइटवेट साड़ियां


By Shradha Upadhyay31, Oct 2024 07:04 PMjagran.com

हॉट अभिनेत्री नुसरत भरुचा

नुसरत भरुचा बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री हैं। जिनकी एक्टिंग के साथ फैंस उनके लुक्स और ग्लैमरस अंदाज पर फिदा हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का होता है।

नुसरत भरुचा लाइटवेट साड़ियां

आज हम आपको उनकी लाइटवेट साड़ियों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। ऐसी साड़ियां आजकल बाजारों में काफी डिमांड में चल रही हैं। ऐसे में आप भी इनको ट्राई कर सकती हैं।

प्लेन ग्रीन साड़ी

नुसरत भरुचा ग्रीन कलर की साड़ी लांग ट्यूब सिक्विन ब्लाउज में कयामत ढ़हा रही हैं, इस तरह की साड़ियां यंग गर्ल्स के लुक को स्मार्ट बनाती हैं।

डबल शेड साड़ी

अभिनेत्री इस सिंपल सोबर पिंक और ब्लैक कॉम्बिनेष वाली साड़ी स्ट्रैपी ब्लाउज में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ियां आप जरूर ट्राई करें।

रेड सेल्फ प्रिंट साड़ी

नुसरत भरुचा रेड कलर की सेल्फ प्रिंट विद फ्लोरल प्रिंट साड़ी में काफी एलिगेंट लग रही हैं। इसके संग उन्होंने मैचिंग नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहना है।

पिंक शेडिड साड़ी

आपको यदि लाइटवेट साड़ियां पसंद हैं, तो आपके लिए डीवा के जैसी पिंक शेडिड कोड़ी लेस साड़ी बेस्ट रहेगी। इस तरह की साड़ियां किसी भी मौके पर पहनी जा सकती हैं।

कंट्रास्ट साड़ी लुक

डीवा का मरून जिग जैक बॉर्डर साड़ी कंट्रास्ट सिल्वर वर्क स्ट्रैपी साड़ी में बोल्ड नजर आ रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

रफल साड़ी लुक

यंग गर्ल्स नुसरत के प्लेन रफल साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। साड़ी को उन्होंने ब्रॉड मैचिंग बेल्ट से टक करके और ज्यादा स्टाइलिश लुक दिया है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit: Instagram