पुरानी साड़ी से बनवाएं Nupur Sanon जैसे शानदार सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay03, Feb 2024 06:37 PMjagran.com

पुरानी साड़ी रीक्रिएट

इन दिनों पुरानी साड़ियों को काफी रीक्रिएट करके सलवार-सूट और लहंगे बनवाए जा रहे हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ आइडियाज लेकर आए हैं।

नूपुर सेनन सलवार-सूट

तो आज हम आपको नूपुर सेनन के सलवार-सूट दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप मम्मी की पुरानी पड़ी साड़ियों से बनवा सकती हैं।

शरारा सूट

यदि आपके घर में कोई इस तरह की प्लेन मिरर वर्क साड़ी हो तो आप उसमे से एक्ट्रेस की तरह शरारा सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आप मार्केट से कोई भी व्हाइट नेटिड दुपट्टा लेकर पेयर कर सकती हैं।

अनारकली सूट

नूपुर का पिंक अनारकली सूट आप पुरानी रखी हुई सिल्क या साटन साड़ी से रेडी करवा सकती हैं। इसके पल्लू का आप दुपट्टा बनवा सकती हैं।

कॉटन सिल्क

पहले के समय में सिल्क और बनारसी साड़ियां काफी ट्रेंड में थीं। ऐसे में आप भी डीवा के जैसा प्लाजो सूट तैयार करवा सकती हैं।

प्रिंटेड सूट

आप चाहे तो जिन प्रिंटेड साड़ियों से आपका मन भर गया हो। तो इनसे भी आप बढ़िया से सलवार-सूट स्टीच करवा सकती हैं।

हैवी साड़ियां

यदि आपका हैवी साड़ियां पहनकर मन भर गया हो तो आप उनमे से इस तरह का पेप्लम सूट सिलवा सकती हैं। ये काफी गॉर्जियस लगते हैं।

बनारसी साड़ी

नूपुर का ये स्काई ब्लू हैवी घेर शरारा सूट बनारसी साड़ी में से तैयार करवाया गया है। आप भी इससे टिप्स ले सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ