लेडीज संगीत में पहनें Nupur की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज, सहेलियां होंगी दीवानी


By Shradha Upadhyay03, Feb 2024 10:30 AMjagran.com

कृति सेनन बहन नूपुर

नूपुर सेनन बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री कृति सेनन की बहन हैं। जो कि साउथ फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव

इसके अलावा नूपुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और वेस्टर्न से ज्यादा अपने गॉर्जियस इंडियन लुक्स से फैंस को अक्सर इम्प्रेस करती नजर आती हैं।

नूपुर इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज

आज हम आपको एक्ट्रेस की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप लेडीज संगीत फंक्शन में पहनकर अपनी सहेलियों को दीवाना बना सकती हैं।

ब्यूटी इन रेड

नूपुर ने रेड कलर की शिमरी स्कर्ट लांग हेवी टॉप में अपना ब्यूटीफुल लुक शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने मांग टीका ग्लॉसी मेकअप और ओपन कर्ली हेयर से अपना लुक कंप्लीट किया है।

स्टाइलिश इन पिंक

फ्लोरल प्रिंट लाइट पिंक कलर की श्रग ड्रेस में डीवा काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। उनका ये लुक यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

हॉट इन शरारा सेट

इस लाइट कलर के शरारा डीपनैक क्रॉप चोली के साथ नियोन कलर के शरारा सेट में नूपुर काफी हॉट लग रही हैं। साथ में उनका हैवी नेकपीस सूट कर रहा है।

स्कर्ट ब्लेजर सेट

नूपुर का ब्लू स्कर्ट मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड ब्लेजर काफी गॉर्जियस लग रहा है। लेडीज संगीत के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

स्मार्ट इन येलो

डीवा का येलो शरारा लांग टॉप वाला इंडो वेस्टर्न लुक काफी स्मार्ट लुक दे रहा है। ये आपके संगीत लुक में चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ