इस मूलांक के लोग आसानी से उगल देते हैं दूसरों के राज


By Farhan Khan20, Mar 2025 04:00 PMjagran.com

मूलांक का विशेष महत्व

अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का विशेष महत्व बताया गया है, और प्रत्येक अंक का अपनी विशेष भूमिका होती है। इसके माध्यम से व्यक्ति के भविष्य से जुड़े रहस्यों को उजागर किया जा सकता है।

दूसरों के राज उगलने से जुड़ा मूलांक

आज हम आपको एक ऐसे मूलांक के बारे में बताएंगे, जो दूसरों के राज उगलने में बिल्कुल समय नहीं लगाते। आइए, इस मूलांक के बारे में विस्तार से जानें।

मूलांक 02

हम आपको मूलांक 02 के बारे में बता रहे हैं, जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 02 होता है।

स्वभाव से शांत

मूलांक 2 के लोग स्वभाव से बहुत शांत होते हैं। इस मूलांक के जातक तन और मन से दोनों ही खूबसूरत होते हैं। इनके मन में किसी के प्रति बैर नहीं होता और ये लोगों से अच्छा व्यवहार करते हैं।

धन जमा करने में माहिर

मूलांक 2 के जातक धन जमा करने में बहुत माहिर होते हैं। ये न केवल नौकरी में, बल्कि व्यापार में भी सफलता प्राप्त करते हैं। इसके अलावा, ये अपनी करियर में गायन और लेखन जैसे क्षेत्रों में भी नाम कमा सकते हैं।

सीक्रेट नहीं रख पाते

मूलांक 02 वालों की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि ये लोग किसी बात को सीक्रेट नहीं रख पाते। ये अक्सर अपनी बातों को दूसरों से साझा कर देते हैं, और इसलिए इनसे पार्टनर भी अपने मन की बातें खुलकर नहीं कर पाते।

परिवार के लिए लकी

मूलांक 02 वाले लोग अपने परिवार के लिए काफी लकी होते हैं। ये अपने परिवार की हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं और उनका दिमाग भी तेज होता है।

होते हैं दयावान

मूलांक 02 वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं। ये सच को डंके की चोट पर कहते हैं और अपनी बात रखने में किसी तरह की झिझक नहीं दिखाते। साथ ही, ये लोग दयालु भी होते हैं और दूसरों की मदद करने में पीछे नहीं रहते।

इस लेख में बताए गए उपाय, लाभ, सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com