बचपन में लड़के का रोल निभाने वाली अहसास अब वेब सीरीज में काम कर रही हैं।
टीवी सीरियल मीरा, परवरिश में काम करने वाली आशिका भाटिया सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।
कल हो ना हो, करिश्मा का करिश्मा में काम करने वाली झनक अब कुछ ऐसी दिखती हैं।
क्या आपको शका लका बूम बूम का संजू याद है? संजू का नाम किंशुक वैद्य है और किंशुक फिलहाल टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं।
कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज हैं, जो आज बेहद सुंदर हो गई हैं।
स्वीनी खरा ने फिल्म चीनी कम है में काम किया था। इसके बाद स्वीनी को पैडमैन में काम करने का मौका मिला।
कुछ कुछ होता है की छोटी अंजलि का नाम सना सईद है। सना ने कई फिल्मों में काम किया है। वहीं स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी सना दिखाई दी थीं।
फिल्म कभी खुशी कभी गम में में जिब्रान ने काजोल और शाह रुख के बेटे कृष का किरदार निभाया था।