Skin Care Routine: सोने से पहले अपनाएं ये 7 स्किन केयर टिप्स, दमकेगी त्‍वचा


By Akshara Verma30, Jan 2025 06:30 AMjagran.com

सोने से पहले अपनाएं ये 7 स्किन केयर टिप्स

क्या आप सुबह उठते ही अपने ग्लोइंग फेस को देखकर खुश होना चाहती हैं? तो चिंता न करें बस सोने से पहले हमारे बताए गए इन 7 स्टेप्स को फॉलो करें।

फेस वॉश

सोने से पहले दिनभर की गंदगी को अपने चेहरे से साबुन की सहायता से साफ करें। ऐसा करने से आपका चेहरा एकदम चमकने लगेगा। साथ ही, यह डेड स्किन को हटाने में मदद करेगा।

सीरम लगाएं

फेस को धोने के बाद विटामिन सी सीरम से अपने चेहरे को अच्छे से हाइड्रेट करें। यह आपकी त्वचा को स्मूथ और हेल्दी बनाएगी।

मॉइश्चराइजर लगाएं

सोने से पहले अपनी त्वचा को पोषण देने के लिए हाइड्रेटिंग मोइस का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से चेहरे साफ और खूबसूरत दिखाई देगा।

आई क्रीम लगाएं

रोज रात को आई क्रीम या एलोवेरा जेल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं। यह झाड़ियों और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करेगा।

लिप बाम लगाएं

ज्यादातर लोग स्किन केयर करते करते अपने होंठों को भूल जाते हैं, लेकिन लिप्स को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। रोज रात को अपने होंठों पर लिप बाम को लगाएं, जिससे वह सुबह मुलायम और हाइड्रेट रहें।

फेस मास्क लगाएं

बाजार के फेस मास्क के साथ-साथ आप होममेड फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं। रात में सोने से थोड़ी देर पहले आप मास्क को लगाकर अपने चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बना सकते हैं।

फेस ऑयल लगाएं

रात में चेहरा डेड स्किन को हटाता है। साथ ही, नई स्किन को बनाता है। अगर आप रात में सोने से पहले चेहरे पर फेस ऑयल का इस्तेमाल करेंगे, तो यह ग्लोइंग और हेल्दी बनाएगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहे jagran.com के साथ। Image Credit:FreePik