पार्टी में जाने के लिए क्या आप स्टाइलिश और बोल्ड मेकअप करना चाहती हैं। तो टी.वी की एक्ट्रेस Nia Sharma के मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के मेकअप लुक्स।
पार्टी में स्पॉटलाइट बनाने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह डार्क और बोल्ड लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं। यह आपके आउटफिट को गॉर्जियस लुक देगा।
अगर आप ऑफिस में लाइट और सिंपल मेकअप लुक कैरी करना चाहती हैं, तो आप सिर्फ काजल और मस्कारे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
पार्टी में आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए एक्ट्रेस का यह विंग आईलाइनर बेस्ट है। यंग गर्ल्स शॉर्ट ड्रेस और बॉडीकॉन ड्रेस के साथ इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Nia का न्यूड मेकअप ऑफिस और फंक्शन दोनों जगहों के लिए बेस्ट मेकअप है। यह आपकी पर्सनैलिटी के साथ-साथ लुक को भी बेहद हाइलाइट करेगा।
शादी में हॉट और अट्रैक्टिव लुक लेने के लिए आप हैवी लहंगे के साथ एक्ट्रेस के ग्लॉसी मेकअप को ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप पार्टी में अट्रैक्टिव लुक कैरी करना चाहती हैं, तो Nia Sharma का ये ब्लू आईशैडो लुक आपके लिए परफेक्ट हैं।
अगर आप मिनिमल मेकअप लुक को अट्रैक्टिव दिखाना चाहती हैं, तो मस्कारा एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं। यह बिना किसी मेकअप के आपको हैवी मेकअप लुक देगा, जो देखने में एलिगेंट के साथ-साथ आउटफिट को निखार के दिखाएगा।
पार्टी और फंक्शन में चेहरे को ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस के मेकअप लुक्स को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@niasharma90)