न्यू ईयर पार्टी में कैरी करें Surbhi Jyoti क्लासी ड्रेसेज


By Akshara Verma31, Dec 2024 03:14 PMjagran.com

न्यू ईयर पार्टी के लिए क्लासी आउटफिट्स

2025 आने में अब कुछ ही घंटे रह गए है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हर कोई तैयारियों में लगा है। इस बीच आप पार्टी के लिए क्लासी आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो Surbhi Jyoti के शानदार लुक्स से आउटफिट्स आइडिया ले सकती हैं।

मरमेड कट ब्लू ड्रेस

इस मरमेड कट क्लासी ड्रेस में सुरभि बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ टाइट बन हेयर स्टाइल बनाया है। यह न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है।

स्टाइलिश व्हाइट शॉर्ट ड्रेस

एक्ट्रेस ने व्हाइट ड्रेस को चंकी ज्वैलरी के साथ पेयर किया है। फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर पार्टी में आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस को मिनिमम मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। कर्ली हेयर लुक इस ड्रेस में चार चांद लगाने का काम करेगा।

प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस

डीप नेक फ्लोरल ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आप इस ड्रेस के साथ गोल्डन इयररिंग्स पहनकर पार्टी में अट्रैक्टिव और सिंपल लुक ले सकती हैं।

क्लासी लुक

Surbhi Jyoti ने कोर्सेट टॉप के साथ ब्लेजर कैरी किया है। उन्होंने अट्रैटिव लुक के लिए कोर्सेट बेल्ट स्टाइल की है। न्यू ईयर पार्टी के लिए आप एक्ट्रेस के इस लुक को डार्क न्यूड मेकअप के साथ कॉपी कर सकती हैं।

ट्यूब टॉप के साथ स्टाइलिश पैंट

रात की पार्टी के लिए एक्ट्रेस का यह आउटफिट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस ड्रेस में आप एक मॉडल जैसी लगेंगी।

शाइनी शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस

डीप वी नेक ड्रेस में एक्ट्रेस वाइब्रेंट लुक दे रही हैं। लंबी लड़कियों पर ऐसी ड्रेस खूब जचती हैं। आप पार्टी में एक्ट्रेस की इस खूबसूरत ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं।

बॉडी फिट गाउन

इस स्टाइलिश बॉडी फिट गाउन में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। आप न्यू ईयर पार्टी के साथ-साथ ड्रेस को कॉकटेल पार्टी में भी पहन सकती हैं।

एक्ट्रेस की इन ड्रेसेज को पहनकर आप न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश लुक ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@surbhijyoti)