घर के इस कोने में रखेंग पीतल के बर्तन, मां लक्ष्मी होंगी नाराज


By Farhan Khan07, Jul 2024 07:00 AMjagran.com

पीतल से बनी धातु

पीतल धातु पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। धनतेरस और अक्षय तृतीया पर पीतल के बर्तनों की खरीदारी की जाती है।

पीतल के बर्तनों से जुड़े नियम

वास्तु शास्त्र में पीतल के बर्तनों को सही जगह रखने के बारे में कुछ नियम भी बताए गए है। जिनका पालन न करने से मां लक्ष्मी नाराज भी हो सकती हैं।

इस कोने में न रखें पीतल के बर्तन

आज हम आपको बताएंगे कि घर के किस कोने में पीतल के बर्तन नहीं रखने चाहिए। ताकि आपके घर हमेशा बरकत बनी रहें। आइए इसके बारे में जानें।

पश्चिम दिशा में रखें पीतल के बर्तन

पीतल के बर्तन को हमेशा घर की पश्चिम दिशा में ही रखना चाहिए। इसके अलावा किसी और दिशा में बर्तन नहीं रखने चाहिए।

गलत दिशा में भूल से भी न रखें पीतल के बर्तन

वास्तु कहता है कि पीतल के बर्तन को गलत दिशा में रखने से मां लक्ष्मी नराज हो जाती है और घर में कंगाली छाने लगती है।

लगता है शनि दोष

शनि दोष लगता है। जीवन में तमाम तरह की समस्याएं आने लगती हैं। परिवार की सारी सुख-शांति भंग हो जाती है।

अंधेरे में न रखें पीतल के बर्तन

पीतल के बर्तन को कभी भी अंधेरे में नहीं रखने चाहिए। जहां भी पीतल के बर्तन रखें वहां रोशनी होनी चाहिए।

घर में पीतल के बर्तन रखते समय इन बातों का खासतौर से ख्याल रखें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com