सच्ची घटनाओं पर बनी Netflix की ये 7 'क्राइम थ्रिलर' सीरीज


By Shradha Upadhyay07, Aug 2023 03:55 PMjagran.com

ओटीटी प्लेटफॉर्म

इन दिनों ओटीटी वेब सीरीज का दर्शको में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में यदि आप भी 'क्राइम थ्रिलर' सीरीज के शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये 7 वेब सीरीज जरूर देखें।

हाउस ऑफ सीक्रेट-द बुराड़ी डेथ

साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। इसी सच्ची घटना पर बनी 'हाउस ऑफ सीक्रेट-द बुराड़ी डेथ' सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। जिसमें इन सबके सुसाइड का रीजन बताया गया है।

मर्डर इन कोर्टरूम

क्राइम और थ्रिलर से भरी सच्ची घटना पर बनी ये सीरीज आपको हिला कर रख देगी। इस सीरीज में कई महिलाएं मिलकर कोर्ट रूम के अंदर एक आदमी की हत्या कर देती हैं। जिसका कारण इस सीरीज को देखने पर पता लगेगा।

दिल्ली क्राइम

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस सीरीज में शेफाली शाह लीड रोल में हैं। 'दिल्ली क्राइम' के पहले सीजन में निर्भया केस जबकि दूसरे में कच्छा-बनियान गिरोह का अपराध दिखाया गया है। दोनों घटनाएं रियल बेस्ड हैं।

इंडियन प्रिडेटर : द डायरी ऑफ ए सीरियल किलर

नेटफ्लिक्स की यह रियल लाइफ बेस्ड सीरीज बेहद खतरनाक है। सीरीज में एक ऐसे साइको किलर की कहानी दिखाई गई हैं। जिसने 40 मर्डर किए। और मरने के बाद वह उन लोगों का दिमाग खा जाता था।

इंडियन प्रिडेटर : द बचर ऑफ दिल्ली

इस क्राइम बेस्ड धांसू सीरीज में खूंखार सीरियल किलर चंद्रकांत झा की जबरदस्त कहानी दर्शायी गई है। यह सीरियल किलर आधी कटी हुई लाशों को दिल्ली पुलिस को भेजकर उन्हें पकड़ने का चैलेंज करता है।

जामताड़ा

यह एक साइबर क्राइम बेस्ड सीरीज है। जिसमे किस तरह लोग साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। यह बखूबी दिखाया गया है। उसके बाद पुलिस उन लोगों तक कैसे पहुंचती है या नहीं।

खाकी द बिहार चैप्टर

यह भी सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है। इसमें बिहार के चंदन महतो किस तरह एक छोटे गांव से निकलर बड़े गैंगस्टर बन जाते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ