Neha Sharma गोवा में कर रही चिल, पिंक ड्रेस में शेयर की सिजलिंग तस्वीरें


By Prakhar Pandey17, Dec 2022 12:07 PMjagran.com

गोवा में चिल

एक्ट्रेस अपनी इन तस्वीरों में गोवा में चिल करती नजर आ रही है।

आउटफिट

तस्वीर में नेहा ने पिंक कलर की बीच ड्रेस पहनी हुई हैं। एक्ट्रेस को गोवा काफी पसंद आ रहा है।

बीच लवर

डीवा अपनी इन तस्वीरों में समुद्र की किनारे खड़ी होकर पानी से खेलती नजर आ रही हैं।

हॉटनेस

नेहा ब्लू कलर की ब्रॉलेट- शर्ट और ब्लैक स्कर्ट पहने हॉटनेस की तमाम हदों को पार करती नजर आ रही हैं।

ब्यूटीफुल एंड बोल्ड

क्रुक फिल्म एक्ट्रेस इस समय अपने पीस प्लेस में जमकर एंजॉय कर रही है। नेहा अपनी इस तस्वीर में काफी खूबसूरत और बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।

बोल्डनेस क्वीन

नेहा की बोल्डनेस का जमाना दीवाना हैं, डीवा आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर पारा बढ़ाने का काम करती हैं।

All Photo Credits: Instagram/Neha Sharma