ऑफिशियल इवेंट्स में पहनें Neha Dhupia जैसे डिसेंट साड़ी-ब्लाउज


By Shradha Upadhyay17, Aug 2024 06:05 PMjagran.com

90s एक्ट्रेस नेहा धूपिया

नेहा धूपिया 90 के दशक की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो आज भी अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस और फिटनेस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।

नेहा धूपिया ड्रेसिंग सेंस

43 साल की उम्र में भी अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस यंग एक्ट्रेसेज को टक्कर देता है। इंडियन हो या वेस्टर्न डीवा हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं।

नेहा धूपिया डिसेंट साड़ी-ब्लाउज

आज हम आपको नेहा धूपिया के डिसेंट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी ऑफिशियल इवेंट में कैरी करके तारीफ लूट सकती हैं।

ग्रीन बॉर्डर साड़ी

हाल में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन कलर की प्लेन स्लिम गोल्डन बॉर्डर साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया था। इसके साथ जीरो नेक वाला ब्लैक नेटिड ब्लाउज शानदार लग रहा था।

इंडो-वेस्टर्न प्रिंटेड साड़ी

आप ऑफिशियल इवेंट में ऐसी प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को काफी डिसेंट बना देंगी।

लाइनिंग साड़ी

नेहा धूपिया लाइनिंग प्रिंट साड़ी हाई नेक ब्लाउज में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ियां आप ऑफिस में भी कैरी करके जा सकती हैं।

सिल्क साड़ी लुक

ऑफिस इवेंट अटेंड करने के लिए एक्ट्रेस के जैसी सिल्क साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

प्लेन साड़ी

आप इस तरह की प्लेन साड़ी कट स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज से खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं। ये काफी मॉडर्न भी लगती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ