नेहा धूपिया 90 के दशक की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। जो आज भी अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस और फिटनेस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
43 साल की उम्र में भी अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस यंग एक्ट्रेसेज को टक्कर देता है। इंडियन हो या वेस्टर्न डीवा हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं।
आज हम आपको नेहा धूपिया के डिसेंट साड़ी-ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप किसी भी ऑफिशियल इवेंट में कैरी करके तारीफ लूट सकती हैं।
हाल में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ग्रीन कलर की प्लेन स्लिम गोल्डन बॉर्डर साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया था। इसके साथ जीरो नेक वाला ब्लैक नेटिड ब्लाउज शानदार लग रहा था।
आप ऑफिशियल इवेंट में ऐसी प्रिंटेड इंडो-वेस्टर्न साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक को काफी डिसेंट बना देंगी।
नेहा धूपिया लाइनिंग प्रिंट साड़ी हाई नेक ब्लाउज में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ियां आप ऑफिस में भी कैरी करके जा सकती हैं।
ऑफिस इवेंट अटेंड करने के लिए एक्ट्रेस के जैसी सिल्क साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।
आप इस तरह की प्लेन साड़ी कट स्लीव्स हाई नेक ब्लाउज से खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं। ये काफी मॉडर्न भी लगती हैं।