सनातन धर्म में नीम के पेड़ की पूजा करने का विधान होता है। आइए जानते हैं कि नीम से कौन से उपाय करने से ग्रह दोष दूर होने लगते हैं?
कई लोग जीवन में ग्रह दोष का सामना करते रहते हैं। इससे जीवन में कई तरह की समस्याएं भी आने लगती हैं और कार्य में बाधा आती है।
कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे करने से कुंडली में ग्रहों का बुरा असर कम होने लगता है। इसके साथ ही, तरक्की के रास्ते भी खुलने लगते हैं।
नीम के पत्ते को उबालकर इसके पानी से घर में पोछा लगाएं और नीम के पानी का छिड़काव करें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है।
नीम की लकड़ी की माला पहनने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही, इस लकड़ी से हवन करने से शनि दोष दूर होने लगता है और संकट से छुटकारा मिलता है।
घर में नीम की सूखी पत्तियों का धुंआ करना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
नीम की पत्तियों को उबालकर रोजाना स्नान करें। इसके साथ ही, नीम के पेड़ में जल चढ़ाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और राहु-केतु के दोष से भी छुटकारा मिलता है।
वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है। इससे परिवार में बरकत होती है और मंगल ग्रह शांत होने लगते हैं।
ग्रह दोष को दूर करने के उपाय के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ