साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' के शानदार आउटफिट्स


By Akshara Verma23, Jun 2025 02:00 PMjagran.com

'लेडी सुपरस्टार' के शानदार आउटफिट्स

'द लेडी सुपरस्टार ऑफ साउथ' एक्ट्रेस Nayanthara अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। महिलाओं के साथ यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के शानदार आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

फॉर्मल लुक

एक्ट्रेस ने प्रिंटेड कोट और पेंट के साथ स्टाइलिश ब्लैक क्रॉप टॉप को स्टाइल किया है, जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। ऑफिस में बॉसी लुक के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

प्लेन साड़ी

इस प्लेन येलो सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, उनकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लुक में चार चांद लगा रही है। आप साड़ी के साथ मेसी बन हेयर स्टाइल ट्राई करें।

You may also like
अट्रैक्टिव+खूबसूरत दिखने के लिए पहनें Wamiqa Gabbi के खूबसूरत आउटफिट्स
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 'लेडी सुपरस्टार' जिसकी एंट्री ने मचा दिया था बवाल, आज 20

ब्लैक आउटफिट

नॉर्मल हैंगआउट पर हॉट और क्लासी दिखने के लिए एक्ट्रेस का यह लुक एकदम परफेक्ट है। आप इसे कर्ली हेयर स्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ पहन सकती हैं।

बोल्ड मेकअप विद साड़ी

एक्ट्रेस ने क्रीम साड़ी के साथ बोल्ड आई मेकअप किया है, जो लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। आप नॉर्मल आउटफिट में गॉर्जियस दिखने के लिए इसे ट्राई कर सकती हैं।

साटिन शर्ट

एक्ट्रेस ने शिमरी स्कर्ट के साथ इस साटिन शर्ट को कैरी किया है, जो हॉट लुक दे रहा है। आप इसे कर्ली हेयर स्टाइल के साथ ऑफिस और कॉलेज में कैरी कर सकती हैं।

व्हाइट नॉर्मल आउटफिट

एक्ट्रेस इस व्हाइट शर्ट और पेंट में बेमिसाल लग रही है। ऑफिस में कैजुअल लुक के लिए यह आउटफिट आपके लिए बेस्ट है। आप इसे न्यूड मेकअप के साथ ट्राई करें।

एक्ट्रेस के ये स्टाइलिश और अट्रैक्टिव आउटफिट्स काफी एलिगेंट लुक दे रहे हैं। आप इनसे आउटफिट आइडिया ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@nayanthara)