नवरात्र में गरबा नाईट के लिए हिना खान यह ब्लू वेलवेट लहंगा आपके लुक को गॉर्जियस बना देगा।
इस नवरात्र रुपाली गांगुली का ये इंडियन साडी ऑउटफिट आपके लुक में जान डाल देगा। उसपर एक्ट्रेस का कैरी किया हुआ बालों में गजरा और गोल्डन ज्वैलरी भी आप फॉलो कर सकते हैं।
श्वेता तिवारी का ये ब्लू अनारकली सूट आपके नवरात्र फंक्शन में एकदम फिट बैठता है।
नवरात्र में दिव्यांका का ये ब्लू शरारा सूट आपके लुक को गॉर्जियस बना देगा।
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के इस ब्लू लहंगे संग स्टाइलिश चोली ऑउटफिट को भी आप डांडिया नाईट में कैरी कर सकती हैं।
यदि आप नवरात्र पार्टी में कुछ अलग दिखने का सोच रही हैं, तो रश्मि देसाई का ये इंडो वेस्टर्न ऑउटफिट फॉलो कर सकती हैं।