शरीर के अनचाहे बाल हर किसी के लिए एक समस्या बन जाते हैं। खासतौर पर महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए पार्लर का सहारा लेती हैं।
महिलाएं अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग या शेविंग करवाती हैं। कई बार यह दर्दनाक और टाइम टेकिंग होते हैं।
ऐसे में अगर आप बिना दर्द के शरीर से अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इन घरेलू उपायों की मदद लें।
बेसन, हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाकर सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ें। बाल धीरे-धीरे कम होंगे।
नारियल तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे कम होती है।
शहद और नींबू का रस मिलाकर स्किन पर लगाएं। ये नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और बाल हल्के करता है।
नीम पाउडर और एलोवेरा जेल का मिश्रण स्किन को साफ और हेल्दी रखता है, साथ ही बालों की ग्रोथ कम करता है।
पपीते का गूदा और दूध मिलाकर लगाने से बाल पतले होते हैं और स्किन मुलायम रहती है।
इन घरेलू उपायों की मदद से अनचाहे बाल आसानी से हटाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva