सभी की चाहत लंबे बालों की होती है, इसके लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स बालों की सेहत पर बुरा असर डालते हैं।
ऐसे में लंबे बालों के लिए कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं, इसके लिए एक घरेलू हेयर पैक के बारे में बताएंगे, जिसको अपनाकर बालों को लंबा कर सकते हैं।
इस हेयर पैक को बनाने के लिए सरसों का तेल, नारियल तेल, मेथी के दाने, रीठा और करी पत्तों की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आंवला और एलोवेरा की भी आवश्यकता होगी।
इस हेयर पैक को बनाने के लिए किसी बर्तन में सरसों का तेल और नारियल का तेल मिलाएं और फिर इसमें रीठा, करी पत्ता, मेथी के दाने मिलाकर गर्म करें।
इसके बाद इस तेल में आंवला और एलोवेरा मिलाएं, इसको अच्छे से मिलाकर बाद में इसे छन्नी से छान लें।
इसके बाद इस तेल को बालों में लगाएं, करीब 1-2 घंटों तक इसे बालों में लगा रहने दें, बाद में शैंपू से बालों को धुल लें।
इस हेयर पैक को बालों में हफ्ते में 1 या 2 बार लगा सकते हैं, इसका इस्तेमाल बालों में करने पर बाल आसानी से लंबे होंगे और बालों को मजबूती मिलेगी।
बालों को लंबा करने के लिए यह उपाय बहुत कारगर है, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com