45+ महिलाएं Nargis जैसी ड्रेसेज पहनें, लगेंगी ग्लैमरस


By Priyam Kumari01, Sep 2025 03:26 PMjagran.com

बी-टाउन की पॉपुलर हसीना

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Nargis Fakhri के हॉट लुक्स

नरगिस फाखरी 45 की उम्र में भी ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लगती हैं। उनका फैशन सेंस बहुत कमाल का है, जिससे यंग गर्ल्स इंस्पायर होती हैं।

45+ के लिए फैशन टिप्स

अगर आप 45 की उम्र में एक्ट्रेस की तरह ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो इन हॉट ड्रेसेज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

बॉडीकॉन ड्रेस

नरगिस ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में सेसी दिखाई दे रही हैं। यह 45 प्लस महिलाओं को ग्लैमरस लुक देगा।

मिरर वर्क लहंगा

45 प्लस महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए मिरर वर्क लहंगा ट्राई करें। यह फैमिली फंक्शन से लेकर शादी के लिए बेस्ट है।

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफिस पार्टी में सबसे हटके दिखना चाहती हैं, तो ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेस अपने वॉडरोब में शामिल करें।

थाई स्लिट ड्रेस

हॉट रेड थाई स्लिट ड्रेस में नरगिस कमाल लग रही हैं। इसके साथ हाई हील्स पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं।

शिमरी साड़ी

हर मौके पर खास लुक पाने के लिए शिमरी साड़ी चुनें। यह 45 प्लस महिलाओं को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा।

नरगिस के इन लुक्स को आप भी कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@nargisfakhri)