लिवर हो रहा है खराब, अपने नाखूनों से जानें


By Amrendra Kumar Yadav29, Feb 2024 02:23 PMjagran.com

लिवर है आवश्यक अंग

हमारे शरीर के सबसे आवश्यक अंगों में से एक है, लिवर। यह हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग होता है। लिवर शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को यूरिन के माध्यम से बाहर करता है।

करता है ये काम

लिवर हमारे शरीर में भोजन को पचाने के लिए बाइल जूस का निर्माण करता है। यह रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में सहायता करता है, इसके साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है।

खराब दिनचर्या है लिवर डैमेज का कारण

हालांकि आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और खराब दिनचर्या से लिवर अफेक्ट होता है, जिसके लक्षण पहले से दिखाई देने लगते हैं। लिवर में कुछ परेशानी है तो इसके लक्षण नाखूनों पर दिखते हैं।

नाखूनों का रंग बदलता है

लिवर में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से नाखूनों का रंग बदलने लगता है, इसका रंग गुलाबी से हल्का होने लगता है या फिर नाखूनों में पीलापन भी नजर आता है।

नाखून होते हैं कमजोर

विटामिन की कमी से ही नहीं बल्कि लिवर डैमेज होने पर भी नाखून कमजोर होने लगते हैं, ऐसे में नाखून की ग्रोथ नहीं होती है और टूटने लगते हैं।

नाखून पर दिखती हैं लाइन

वहीं लिवर डैमेज होने पर नाखूनों पर लाल या पीली रंग की धारियां दिखने लगती हैं जो कि लिवर डैमेज होने का स्पष्ट संकेत है।

नाखूनों के आकार में बदलाव

लिवर में दिक्कत होने से नाखूनों के आकार में भी बदलाव दिखाई देते हैं, नाखून के आगे का हिस्सा उभरा हुआ या फिर नीचे की ओर मुड़ा हुआ होता है।

डाक्टर से करें संपर्क

अगर नाखूनों में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं तथा सलाह लें।

लिवर में किसी भी तरह की दिक्कत होने से नाखूनों में इस तरह के बदलाव दिखाई देते हैं, लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com